प्रवेश प्रक्रिया



  • प्रवेश सम्बन्धित कार्य कॉलेज में सभी कार्य दिवसों में प्रातः ९:३० बजे से ३:०० बजे अपराहन तक पूर्ण किये जाएँगे ।
  • सर्व-प्रथम छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के कार्यालय से प्रवेश विवरणिका ( प्रॉस्पेक्टस ) निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त करनी होगी ।
  • विवरणिका में संलग्न समस्त प्रपत्रों को पूर्णत: भरकर उनके साथ निम्न आवश्यक पत्राजात (डाक्यूमेंट्स) की छाया प्रतियां संलग्न करनी होगी ।
  • आवश्यक दस्तावेज
    • हाई स्कूल की अंकतालिका व सनद की छाया प्रति
    • इंटरमीडिएट की अंकतालिका व सनद की छाया प्रति
    • जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
    • स्थानान्तरण (टी.सी.)- मूल रूप में
    • चरित्र प्रमाण – मूल रूप में
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ –पांच
    • यदि इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद अंतराल (गैप) है तो शपथ पत्र
  • बी.ए./ बी.एस.सी./ बी.कॉम. द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु विद्यार्थी प्रथम वर्ष उत्तीर्ण की अंकतालिका की स्वयंप्रमाणित छाया प्रति तथा बी.ए., बी.कॉम. तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु द्वितीय वर्ष की उत्तीर्ण की अंकतालिका की स्वयंप्रमाणित छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर सकते है ।

उपरोक्त समस्त पत्राजात प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ पूर्णरूप से भरकर शुल्क काउंटर पर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करना होगा ।

नोट:- प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात एक सप्ताह के अंदर प्रथमा बैंक चंदवार की शाखा में बचत खाता खोलकर पास-बुक की दो प्रतियाँ महाविद्यालय में अवश्य जमा कर दें ।