खेल-कूद





छात्र/छात्राओं के मनोरंजन एवं सर्वतोमुखी विकास हेतु महाविद्यालय में क्रीडा विभाग की व्यवस्था है। इस विभाग द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताएं कराई जाती है और विजयी खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाता है। क्रीडा विभाग के सुचारू संचालन हेतु एक परामर्शदात्री समिति होगी जिसमे क्रीडा अधीक्षक के अतिरिक्त दो शिक्षक और प्रत्येक कक्षा के दो-दो खिलाडी नामित किये जाएगे।

महाविद्यालय में बैडमिंटन, स्शात्रंज, कैरम, भला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊँची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल एवं खो-खो इत्यादि खेलों का अभ्यास एवं आयोजन कराया जाता है।